एसआई और अपने पति की महिला ने की जमकर पिटाई

एसआई और अपने पति की महिला ने की जमकर पिटाई




पुलिस लाइन आवास में हाई वोल्टेज ड्रामा - एसआई और अपने पति की महिला ने की जमकर पिटाई
उन्नाव।


पुलिस लाइन स्थित सब इंस्पेक्टर व महत्वपूर्ण विभाग की प्रभारी के आवास पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब अपने पति की खोज में आई पीड़िता और उसके साथ आई महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पति की खोज में आई पत्नी व महिलाओं ने मौके पर मिली महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित विभाग की प्रभारी सब इंस्पेक्टर व व्यक्ति की जमकर पिटाई की। मौके पर रखे सामान को भी तोड़ फोड़ दिया। यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन वह तमाशबीन साबित हुआ। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित सब इंस्पेक्टर के आवास पर तोड़फोड़ और एक अन्य व्यक्ति के साथ अभद्रता की सूचना मिली है। जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सौंपी है। जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 


पीड़ित महिला ने बताया


सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में अपने पति को खोजते पहुंची पीड़ित महिला को सब इंस्पेक्टर के घर के अंदर उसका पति मिला। पति को देख महिला आग बबूला हो गई। वह और उसके साथ आई महिलाओं ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हुई। वह तमाशबीन बनी देखती रही। पुलिस द्वारा कैमरे से अपने चेहरे को भी बचाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में बातचीत करने पर पीड़िता ने बताया कि उसका पति विगत कई माह से सब इंस्पेक्टर के चंगुल में फंसा है। घर नहीं आता है, पूछने पर धमकी देता है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने एप्लीकेशन की मांग की। एप्लीकेशन देने गई तो पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं हुई।


 


प्रभारी सब इंस्पेक्टर ने कहा


इस संबंध में बातचीत करने पर सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता का पति को भाई मानती है। उसको राखी बांधती है। नाजायज संबंधों को उसने सिरे से नकार दिया।


 


क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी


क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पुलिस के सोशल मीडिया पर बाइट दी गई है जिसमें बताया गया है कि शिकायती पत्र मिला है। पुलिस लाइन स्थित सब इंस्पेक्टर के घर पर तोड़फोड़ व एक अन्य व्यक्ति के साथ अभद्रता करने की घटना के संबंध में जानकारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें जांच सौंपी है। जांच की जा रही है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वही मीडिया से पुलिस का कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है।


रिपोर्ट: - सूरज कुमार (संपादक )