रायबरेली
जिला अधिकारी के आदेशो की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा मार्डन पब्लिक स्कूल
घनश्याम मिश्र
पब्लिक पावर परशदेपुर रायबरेली,कंप कपाती ठंड में स्कूल उच्चाधिकारियों के आदेश की कर रहे अवहेलना दिनांक 9 जनवरी कड़ाके कि ठंड में भी आज स्कूल खोल कर विद्यार्थियों को स्कूल जाने पर मजबूर किया, डीएम महोदया के आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते हुए मार्डन पब्लिक स्कूल सलोन खुला रखा।आज सुबह मार्डन पब्लिक स्कूल की बस यू पी 33 टी 3554 छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी।जो कि जिला अधिकारी महोदया के आदेश का उलंघन है।देखना है कि स्कूल की मनमानी पर क्या कोई कार्यवाही होती है या नहीं।