जिम्मेदारों की लापरवाही से प्राथमिक विद्यालय बना तालाब!
अतीश शर्मा
हरदोई/टडियावां विकास क्षेत्र के गाँव नौवाखेरा मजरा गढ़ी के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल के अंदर व गेट पर जिम्मेदारों की लापरवाही से भरा पानी।
आपको बताते चले कि विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नौवा खेरा के कुछ ही दूरी पर निकले शारदा नहर के माइनर में खांदी लगने व खांदी को समय रहते बन्द न होने के कारण विद्यालय की बाउंड्री के अंदर व बाहर पानी भर गया।जिससे स्कूल आने वाले विद्यार्थियों व अध्यापकों को इस सीत लहर के मौसम में भारी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा अध्यापको के द्वारा सूचना देने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा खादी को आज तीन दिन बीत जाने पर भी बंद नही किया गया। जिसे आज अध्यापको ने ग्रामीणों की मद्दत से खांदी को बंद कराकर स्कूल परिसर में पम्पसीट मशीन लगाकर पानी को विद्यालय से बाहर निकाला गया।