खुलासा- प्रेमिका की बहन से सचिन  बनाना चाहता था सम्बन्ध

खुलासा- प्रेमिका की बहन से सचिन  बनाना चाहता था सम्बन्ध 
  
पब्लिक पावर अतीश शर्मा



हरदोई। सुरसा इलाके में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है।इस मामले में एक किशोरी समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार लोगों के पास से मृतक की पर्स व अन्य सामग्री भी बरामद की है। युवक की हत्या उसकी प्रेमिका की छोटी बहन के प्रेमी। के अपने साथी की साथ मिलकर की थी।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले का खुलासा एसपी अमित कुमार ने किया। जानकारी के अनुसार बीते दिनों थाना सुरसा में सचिन पाण्डेय नामक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना का पर्दाफाश करते हुए आज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सचिन की हत्या अपनी प्रेमिका की बहन के साथ सम्बन्ध बनाने के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि सचिन की हत्या हीरालाल व पंकज ने की है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रेमिका की बहन समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।