खुले ट्रांसफार्मर जानवरों के लिए बन रहे हैं काल
पब्लिक पाँवर शकील गाजी
हरदोई/संडीला इलाके में खुले में रखे ट्रांसफार्मर जहां इंसानी जिंदगी के लिए खतरा बन हुए हैं। वहीं आवारा जानवरों के काल बन गए हैं। शहर में ज़्यादातर ट्रांसफार्मर बिना सुरक्षा जाली के रखे हुए हैं। यही नहीं कई ट्रांसफार्मर तो बिल्कुल ज़मीन पर रखे हुए। जो बड़े हादसों को दावत तो दे ही रहे हैं। वहीं इन ट्रांसफार्मर में चिपक कर आये दिन गाय सहित तमाम जानवरों की मौत हो रही है। मगर बिजली विभाग के ज़िम्मेदार आंखें मूंदें बैठे हुए हैं। कस्बे के गढ़ी इम्लियाबाग मोहल्ले में ज़मीन में रखे ट्रांसफार्मर में आज सुबह एक गाय चिपक गयी। जबतक मोहल्ले वाले उसे बिजली कटवाकर उसे अलग करते उसकी मौत हो गयी। इसी ट्रांसफार्मर में कुछ दिन पहले भी एक गाय चिपककर मर चुकी है। इसके अलावा अलग अलग जगहों पर असुरक्षित रखे ट्रासंफार्मर में चिपककर अब तक दर्जनों जानवरों की मौत हो चुकी है।