रायबरेली
कोतवाली महाराजगंज में चौकीदार गोष्टी का आयोजन
पब्लिक पावर, ब्यूरो महाराजगंज से दिलीप जायसवाल
महराजगंज रायबरेली पुलिस को मजबूत करने व पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की अहम कड़ी का काम चौकीदार निभाते हैं जिसके चलते हम पुलिसकर्मियों को चौकीदार के माध्यम से गांव में घटित घटनाओं को प्रथम दृष्टया सूचना चौकीदार ही देता है यह उद्गार आज महराजगंज कोतवाली परिसर में आयोजित चौकीदार गोष्ठी को संबोधित करते हुए नवांगत तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह व्यक्त कर रहे थे उपस्थित चौकीदारों को संबोधित करते हुए नवांगत कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी को जिस उद्देश्य से गांव में चौकीदार के पद पर रखा गया है उस उद्देश्यों को पूरा करने का काम लगातार करते रहे तथा आपके कर्तव्यों के कारण ही गांव सहित क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी प्रथम दृष्टया कोतवाली पुलिस को प्राप्त हो वहीं चौकीदारों को प्रोत्साहित करते हुए नवांगत कोतवाली प्रभारी ने कहा कि यदि कहीं पर कोई घटना घटित होती है और आप सभी को जानकारी होती है तो मुझको दूरभाष पर अवगत कराएं मौके पर पहुंचकर आपका सहयोग करने का काम करूंगा तथा आप अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें जिससे सरकार की मंशा पूर्ण हो सके वहीं कोतवाली परिसर में चौकीदार गोष्ठी में 40 उपस्थित हुए चौकीदारों ने भी अपनी बात रखी तो वहीं कोतवाली प्रभारी ने सभी चौकीदारों से गहनता से बात की और हर संभव सहयोग देने का वादा किया इस मौके पर एस आई श्याम चंद यादव, एस आई संजय यादव नरेंद्र सिंह सहित अनेक पुलिस कर्मचारी रहे।