कोतवाली प्रभारी ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा

रायबरेली 


कोतवाली प्रभारी ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा


पब्लिक पावर ब्यूरो, महाराजगंज से - दिलीप जायसवाल



महराजगंज रायबरेली - 
क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से तेजतर्रार नवागत कोतवाली प्रभारी - अरुण कुमार सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के अनेक गांव का तूफानी दौरा कर संभ्रांत लोगों से मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछा तथा क्षेत्रीय पुलिस के बारे में भी गहनता से चर्चा की । बताते चलें कि नवागत कोतवाली प्रभारी - अरुण कुमार सिंह ने भारी दल बल के साथ क्षेत्र के संतोष पुर, जनई, डोमापुर, मोन, मऊ सहित अनेक गांवों का दौरा कर ग्राम प्रधान और ग्राम सभा में उपस्थित संभ्रांत लोगों से मुलाकात की तथा ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया कि आप सभी को यदि कोई अपराधी, अपराध करते दिखाई पड़ता है तो हमारे दूरभाष नंबर पर तुरंत सूचित करें, आपके फोन करते ही तत्काल पुलिस सुविधा आपको उपलब्ध कराई जाएगी ।तो वही संभ्रांत लोगों को यह भी बताया कि यदि क्षेत्र में कहीं पर अवैध शराब बन रही हो या गांजा में बेचा जा रहा, हो या गोकशी जैसी घटनाओं में संलिप्त हो तो हम को सूचित करें, ऐसे गंभीर अपराधों में किसी को माफ नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा । क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है, जिस के उद्देश्य पुलिस विभाग के कर्मचारी आप सभी की सेवा के लिए गांवों सहित क्षेत्र में तत्पर रहते हैं । बताते चलें कि अगर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई द्वारा पूर्व में जिले के खीरों कोतवाली में तैनात  कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह के कुशल कार्य प्रबंधन व निष्ठा से कार्य करने हेतु तथा क्षेत्र में रहते हुए पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में माहिर।  कोतवाली प्रभारी - अरुण कुमार सिंह को विगत 4 दिन पूर्व महराजगंज कोतवाली का कोतवाली प्रभारी बनाया है जिसके चलते अपनी निष्ठावान कार्यप्रणाली तथा जनता व पुलिस के बीच सामंजस जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर नवागत कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । इस मौके पर एसआई - श्याम चंद्र यादव,विभाकर शुक्ला, राजेंद्र कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।