कृष्णानगर नहर में अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप
(पब्लिक पॉवर ब्यूरो लखनऊ से पवन त्रिपाठी)
लखनऊ*: थाना कृष्णा नगर के आर०के०मैरिज लान कनौसी के पुल के सामने नहर में युवक की नहर में लाश मिलने से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मृतक की अवस्था लगभग 32 वर्ष के आसपास होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी ,सूचना मिलने के बाद आनन फानन में कृष्णानगर कोतवाली की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।स्थानीय लोगों से बात करने पर लोगों ने हत्या कर नहर में फेके जाने की आशंका जताई है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्त के लिए हत्या की दृष्टि से जांच में जुट गयी है।