लखनऊ लॉउन्ज एंड रेस्टो एसोसिएशन का शपथ ग्रहण 

लखनऊ लॉउन्ज एंड रेस्टो एसोसिएशन का शपथ ग्रहण 
(पब्लिक पॉवर,ब्यूरो,लखनऊ)



 दिनांक 10 जनवरी 2020 को युवा व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष आसिम मार्शल के प्रयासों से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री संदीप बंसल जी द्वारा लखनऊ लाउंज एंड रेस्ट्रो एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया|
 शपथ लेने वालों में अध्यक्ष फैसल हुसैन, उपाध्यक्ष अमित वर्मा, महामंत्री पीयूष अवस्थी, कोषाध्यक्ष ऋषभ और संगठन मंत्री के रूप में अनवर, रवि व मुजफ्फर ने आज शपथ ली|
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन की शपथ के साथ-साथ संगठन को पूरे लखनऊ में विस्तार देने के उद्देश्य से प्रत्येक लॉउन्ज और रेस्ट्रो ओनर को इसमें जोड़ने एवं उनका उत्पीड़न रोकने के लिए भी शपथ ली और साथ-साथ यह भी शपथ ली कि लखनऊ के किसी भी लाउंज में मानक के विपरीत कोई भी कार्य जिसमें प्रतिबंधित नशीले पदार्थ एवं शराब का सेवन नहीं करने दिया जाएगा|
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप बंसल जी के साथ विशेष अतिथि में सेंट्रल बार काउंसिल के महामंत्री संजीव पांडे क्षेत्र के लोकप्रिय पार्षद शिवपाल सांवरिया के साथ-साथ व्यापार संगठन से नगर अध्यक्ष आसिम मार्शल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, हाफिज जलील अहमद, सुरेश चावलानी, रितेश गुप्ता, पदम जैन, रमेश शुक्ला, सनोज गुप्ता, मोहनीष त्रिवेदी, पियूष गुप्ता, संजय सोनकर, अश्वन वर्मा, ताज खान,  रज्जन खान, रूप यादव, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद फैज, अरुण तिवारी, राजीव रतन सिंह के साथ-साथ तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे|!