नाला खुदाई को लेकर हुए विवाद में छह लोग गम्भीर घायल
संवाददाता एस एम जावेद
उन्नाव।आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारीथाना के मजरा नेवादा में नाला खुदाई को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट 6 लोग घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियाँगंज में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने दो की हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आसीवन थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बारी थाना के मजरा नेवादा निवासी श्यामसुंदर पुत्र गिरीश अपनी निजी जेसीबी मंगवा कर नाला खुदाई करवा रहा था की पड़ोसी खेत मालिक सुरेंद्र पुत्र शिवबरन ने नाला खुदवाने का विरोध किया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें घायल प्रथम पक्ष रेखा देवी पत्नी गिरीश सीमा पुत्री गिरीश श्याम सुंदर पुत्र गिरीश लल्लन पुत्र देवी प्रसाद द्वितीय पक्ष सुरेंद्र व नन्दकिशोर पुत्रगण शिवबरन घायल हो गए सूचना पर पहुंची आसीवन पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियाँगंज में भर्ती कराया जहां पर प्रार्थमिक उपचार के बाद न रेखा पत्नी गिरीश व नन्दकिशोर पुत्र शिवबरन की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल उन्नाव रिफर कर दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव नेवादा में तिगड़ा तालाब से लेकर बल्हौर तालाब तक नाला गया है जिसकी दूरी लगभग डेड़ किमी है जो कि दशकों से कभी भी उस नाला की साफ सफाई नहीं कराई गई है। आसीवन थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।