नगर पालिका ने अलाव जलवाकर आमनागरिको को ठंड से राहत पहुचाई।
बांगरमऊ, उन्नाव। आम नागरिकों और राहगीरों को भीषण ठंड से निजात दिलाने के लिए पालिका प्रशासन ने नगर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की। जिससे आम नागरिकों ने काफी राहत महसूस की।
जिला अधिकारी के निर्देशानुसार पालिका अध्यक्ष इजहार खा गुड्डू ने आम नागरिकों और राहगीरों को भीषण ठंड से निजात दिलाए जाने के लिए नगर के नानामऊ तिराहा, लखनऊ रोड चौराहा, तिकोनिया पार्क, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लॉक रोड चौराहा आदि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की। जिससे आम नागरिकों मजदूरों तथा राहगीरों ने काफी राहत महसूस की है। महेंद्र नाथ द्विवेद , रामकिशोर मिश्रा,राज कुमार शुक्ला , रमाकांत यादव व रंजीत यादव आदि नागरिको ने पालिका प्रशासन से नगर के अंदर पूर्व निर्धारित स्थानों पर शीत लहर तक अलाव व्यवस्था जारी रखने की मांग उठाई है।