रायबरेली
नवागत कोतवाल ने दिए शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के कड़े निर्देश
दिलीप जायसवाल
पब्लिक पावर
महराजगंज /रायबरेली क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की पहली प्राथमिकता है वाद कारियों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र को लेकर मौके पर जाकर बीट के सिपाही जांचकर निस्तारण करने का कार्य करें यदि निस्तारण में कोई हिला हवाली हुई तो हुई तो बीट के सिपाही व कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे यह उद्गार आज महराजगंज कोतवाली में नवागत कोतवाली प्रभारी - अरुण कुमार सिंह सैनिक सम्मेलन के दौरान उपस्थित समस्त कोतवाली के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे बताते चलें कि 2 दिन पूर्व ही नवागत कोतवाली प्रभारी ने कार्यभार ग्रहण किया । कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज कोतवाली परिसर में सभी उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, हेड मुहर्रिर ,दीवान सहित सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की तथा समस्याएं सुनी और निस्तारण की बात भी कही वही बैरक आवास प्रबंधन व मेसप्रबंधन के बारे में भी गहनता से जांच व चर्चा की तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए इस मौके पर चौकी इंचार्ज थुलवांसा - विजय प्रताप सिंह, एसआई श्याम चंद्र यादव, शुभम यादव , विभाकर शुक्ला, जमुना प्रसाद तिवारी, अशोक कुमार, संजय यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।