नवनिर्मित गौशाला में आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक सैकड़ा गोवंशी पशुओं को बंद किया
संवाददाता शब्बीर अली शाह
मियाँगंज।विकास खंड मियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटरा में आवारा गोवंशी मवेशियों से परेशान किसानों ने नव निर्मित गोशाला में एक सैकडा पशुओं को बंद कर दिया है। जिससे गौशाला का कार्य बाधित हो गया है। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान ने चारे में पुवाल की व्यस्था की है।
ब्लाक मियाँगंज क्षेत्र के कोटरा ग्राम पंचायत में सैकड़ों आवारा गोवंशी पशुओं के आतंक से ग्रामीण किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे गांव के किसान दिन रात फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं। एडीओ पंचायत धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें खाई खुदवाई गई है ग्रामीणों ने गोशाला के मुख्य मार्ग पर बांस लगाकर मवेशियों को बंद कर दिया है। मवेशियों को पुवाल डलवाया गया है। ग्राम सचिव सर्वेश कुमार ने बताया कि काम चल रहा है ग्रामीणों ने करीब एक सैकड़ा आवारा गोवंशी पशुओं को नवनिर्मित गौशाला के अंदर बंद कर दिया है। गौशाला में टीन शेड और गेट लगाने को रह गया है।