नेत्र शिविर मे 160 मरीजो का हुआ नेत्र परीक्षण
पब्लिक पावर अतीश शर्मा
हरदोई/विकास खण्ड भरावन ब्लाक अंतर्गत मे मोतियाबिन्द से पीड़ित तीमारदार आपरेशन के बाद अब दुनिया का नजारा साफ देख सकेगे और किसी को कोई तकलीफ नही होगी। यह बात निःशुल्क नेत्र शिविर परीक्षण के दौरान पवाया मे समाजसेवी डाक्टर अश्वनी सिह ने कही।विकास खन्ड भरावन के ग्राम पवाया के डॉ आर पी एजुकेशनल सोसायटी पर रविवार को चरक हॉस्पिटल एवं रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी दुबग्गा लखनऊ द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया जिसमे 160 मरीजों का परीक्षण करके 25 मोतियाबिन्द से पीडित मरीजो को चयनित किया गया।नेत्र शिविर मे नेत्र परीक्षक अनूप कुमार चौरसिया,वरिष्ठ चिकित्सक मोनिका टन्डन ,नर्स मेघा मिश्रा,अर्चना त्रिवेदी ने मरीजो का परीक्षण किया। नेत्र परीक्षक अनूप कुमार चौरसिया ने बताया कि सभी चयनित मरीजों का ऑपरेशन चरक हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ अंकुर यादव के द्वारा किया जाएगा।इस मौके पर शिविर मे दिनेश सिंह चौहान,आर पी यादव ,अभय सिह ,सौरभ सिह, मौजूद रहे।