परिजनों का आरोप वेतन रुकने की वजह से इलाज के अभाव में होमगार्ड की मौत

परिजनों का आरोप वेतन रुकने की वजह से इलाज के अभाव में होमगार्ड की मौत



करन रावत



पब्लिक पावर राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज का मामला सामने आया है। जहां तीन माह से दैनिक भत्ते का भुगतान न होने के कारण इलाज के अभाव में जिला जेल में तैनात होमगार्ड की सोमवार की रात को मौत हो गई जानकरी के मुताबिक मृतक होमगार्ड संकटा प्रसाद उम्र लगभग (53) वर्ष मोहनलालगंज के कुर्मिनखेड़ा का रहने वाला था होमगार्ड परिजनों द्वारा यह अरोप है कि तीन माह से वेतन न मिल पाने की वजह से संकटा प्रसाद परेशान रहता था। पैसे के अभाव में इलाज भी नहीं करा पा रहा था। नए साल से संकटा की ड्यूटी जेल पर लगा दी गई थी। जनवरी के पहले दिन में ड्यूटी भी की थी। संकटा डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित था। वेतन के भुगतान में अधिकारियों द्वारा की जा रही हीलाहवाली से शहर के होमगार्डो में काफी नाराजगी है। मृतक के घर पहुंचे होमगार्डो ने शोक संवेदना व्यक्त की। अभी तक मृतक के घर विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। जिम्मेदार अधिकारियों के बड़ी लापरवाही और रुके हुए वेतन की वजह से इलाज नहीं करवा पाने में असमर्थ होमगार्ड संकटा प्रसाद की मृत्यु हो गई।