रायबरेली
पुलिया टूट जाने से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है
दिलीप जायसवाल
पब्लिक पावर
महाराजगंज/ रायबरेली लाही बॉर्डर शिवगढ़ से नगराम होते हुए लखनऊ की ओर जाने वाली सड़क खस्ताहाल तो है ही साथ ही बेड़ारु बहुदाकला के बीच अहली तालाब नाला की पुलिया करीबन 3 दिन पहले टूट गई है जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। दो पहिया वाहन एवं साइकिल से यात्रा करने वाले लोग भी अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से किसी तरह से गुजर रहे हैं कई लोग एवं कई वाहन सवार तो इस टूटी पुलिया का शिकार भी हो गए हैं क्योंकि क्षेत्र के लोगों के आवागमन का इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता बहुदा कला नगराम लखनऊ के लिए नहीं है राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लाही बॉर्डर शिवगढ़ से नगराम होते हुए लखनऊ की ओर जाने वाली सड़क इतनी बदहाल हो चुकी है कि इस रास्ते से वाहन से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है कई बार शिकायत के बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं दिया बेड़ारु प्रधान कामिनी सिंह एवं चितवनिया प्रधान प्रतिनिधि विनय वर्मा सत्रोहन लाल राजेंद्र प्रसाद जगदेव तथा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों का कहना है गांव बेड़ारु के पास की पुलिया टूटी होने के कारण कोई भी वाहन क्षेत्र से नगराम लखनऊ नहीं जा पा रहे हैं इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई थी लेकिन किसी भी संबंधित विभाग के अधिकारी का ध्यान इस सड़क की ओर नहीं गया बरसात के दिनों में सड़क में बने गहरे गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जबकि सूट सूखी सड़क पर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं शिवगढ़ बेड़ारु बहुदा नगराम सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण अक्सर इसी सड़क से गुजरते हैं लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आती है लेकिन ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया उन्होंने प्रशासनिक विभागीय अधिकारियों से सड़क को जल्द बनाए जाने की मांग की है।