समाधान दिवस पर 38 शिकायतों में  से 4 शिकायत का तुरंत निस्तारण 

रायबरेली 


समाधान दिवस पर 38 शिकायतों में  से 4 शिकायत का तुरंत निस्तारण 


दिलीप जयसवाल 
पब्लिक पावर



महराजगंज/रायबरेली: तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर महराजगंज  में उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी तहसीलदार विनोद कुमार सिंह  की अध्यक्षता में  संपन्न हुआ ।
         आपको बता दें कि, तहसील  संपूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी तहसीलदार विनोद कुमार सिंह के संयुक्त तत्वाधान में आम जनता की शिकायते सुनी गयी। 
उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने प्राथना पत्रो को बारीकी से जांच कर शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश देते हुए कहा कि, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय । किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने आगे कहा कि, शिकायत में ग्राम सभाओं के अन्तर्गत ग्राम की सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा, चकरोड, घूरगड्डा,आपसी विवाद व जमीनी विवाद को मौके पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करे, निस्तारण के समय संबंधित विभाग के अधिकारी नायब तहसीलदार, कानूनगो, हल्का लेखपाल एव सम्बन्धित कोतवाली की फोर्स आवश्यकतानुसार उपस्थित रहे। इससे सम्बंधित शिकायतें जिला मुख्यालय तक न जाय, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, अगर शिकायते मिलती हैं तो, क्षेत्रीय अधिकारी के विरूद्ध कठोर् कायवाही सुनिश्चित की जाएगी। समाधान दिवस में कुल 38 शिकायतें जिसमें से राजस्व विभाग की 23 पुलिस से संबंधित 3 विद्युत विभाग से संबंधित दो विकास से संबंधित एक आपूर्ति से संबंधित 1 व अन्य  8 शिकायतें आई जिसमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार - रामकिशोर वर्मा, कानूनगो - प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी - डॉ राजेश कुमार, बीडीओ - प्रवीण कुमार समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।