संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला महिला का शव
करन रावत
पब्लिक पावर राजधानी लखनऊ के निगोहाँ थाना अंतर्गत गौतम खेड़ा गांव के पास सिसेन्डी रोड बांक नाला पुल के पास जंगल में में बबूल के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया घटना की जानकारी तब पता चली जब ग्रामीण कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए अलाव के लिए जंगल सूखी लकड़ी लेने गए थे बबूल के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटनास्थल के पास रोड होने की वजह से राहगीरों का आना जाना लगा रहा सूचना पाकर क्षेत्र के ग्रामीण महिला का शव देखने के लिए एकत्र हो गए ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर तुरंत निगोहां पुलिस घटनास्थल मौके के पर पहुंची मौके पर उपस्थित क्षेत्र के ग्रामीणो से शिनाख्त करने के लिए पुलिस पूछताछ करने लगी पूछताछ करने के बाद पता चला मृतक महिला सुभद्रा खेड़ा थाना मोहनलालगंज की है सूचना देकर पुलिस ने परिजन को बुलवाया मृतक महिला का नाम ज्योति उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास पति, ललित, ससुर लल्लू, मृतक महिला के छोटे-छोटे दो मासूम बच्चे भी है मायका देवी खेड़ा पतौना है मौके पर उपस्थित निगोहां पुलिस थाना अध्यक्ष चिरंजीव मोहन 4 नंबर हलके के दरोगा नदीम सिद्धकी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।