सौर ऊर्जा पैनल मे लगी लाइट चोरी

सौर ऊर्जा पैनल मे लगी लाइट चोरी



बांगरमऊ, उन्नाव। थाना परिसर के चंद कदमों की दूरी पर मुख्य मार्ग से सौर ऊर्जा बैटरी अज्ञात चोर खोल ले गये। पीड़ित ने पुलिस से घटना खुलासे की मांग की गई है।
थाना बेहटा कस्बा निवासी निवासी राकेश कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया है। कि उसका मकान थाना परिसर से चंद कदमो की दूरी पर मुख्य बांगरमऊ संडीला मार्ग पर स्थित है जहाँ उसके दरवाजे लगी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय उजाला की लगी सौर ऊर्जा लाइट में लगी बैटरी 6 जनवरी की रात अज्ञात चोर खोल ले गए।पीड़ित ने पुलिस से चोरी खुलासे की मांग की है।