रायबरेली
सीएचसी महाराजगंज में परिवार नियोजन के तहत नसबंदी कैंप का आयोजन
दिलीप जायसवाल
पब्लिक पावर
महराजगंज रायबरेली
शासन की मंशा के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में सर कार द्वारा दी जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं का सतत पालन करते हुए क्षेत्र की जनता को भरपूर लाभ दिया जा रहा है यह उद्गार आज महराजगंज कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित निःशुल्क नसबंदी शिविर के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक - डॉ. राधाकृष्णन व्यक्त कर रहे थे बताते चलें कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में आज संपन्न हुए नसबंदी शिविर में 15 महिलाओं की नसबंदी डॉक्टर ए. के. जैसल द्वारा की गई तथा डॉक्टर ए. के. जैसल की देखरेख में समस्त स्टॉफ एवं महिला कर्मचारी उपस्थित रहे वहीं प्रत्येक नसबंदी लाभार्थी को निशुल्क ऑपरेशन के साथ साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया तथा नसबंदी लाभार्थी को घर से लाने व ऑपरेशन के बाद घर तक छोड़ने की भी व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज द्वारा निःशुल्क की गई ।