तेज रफ्तार बस ने बेटी घर त्योहारी ले जा रहे पिता को रौंदा  मौके पर दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार बस ने बेटी घर त्योहारी ले जा रहे पिता को रौंदा  मौके पर दर्दनाक मौत


संवाददाता करन रावत



 पब्लिक पावर निगोहां लखनऊ मोहनलालगंज निगोहा थाना क्षेत्र में लखनऊ रायबरेली हाइवे पर निगोहां दखिना गांव के पास टोल प्लाजा से लगभग 100 मीटर आगे इलाहाबाद से लखनऊ जा रही शताब्दी बस डिपो की बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार शिव चरन की मौके पर मौत हो गई
बस बाइक सवार को कुचलते हुए टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भाग निकला मौके पर मौजूद लोगो ने इसकी सूचना निगोहां पुलिस को दी निगोहां पुलिस ने बस को पकड़ने के लिए निगोहा कस्बे पर घेराबंदी कर बस को मय चालक पकड़ लिया मृतक  युवक का  शव कब्जे में लेकर  पीएम के लिए भेज दिया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवचरन  54 वर्ष बद्री प्रसाद का पुरवा पोस्ट राजा मऊ मजरा टेरा का निवासी था जो आज शुक्रवार दोपहर अपनी बाइक से अपनी छोटी बेटी को त्योहारी लेकर लोनहा गड़रियन का पुरवा जा रहा था  शिवचरन के चार बच्चे हैं जैसे ही शिवचरन की मौत की खबर घर वालों को मिली अब से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है शिवचरन जैसे ही टोल प्लाजा से लगभग 100 मीटर पहले गांव जाने वाली मार्ग पर मोड़ने लगे की इलाहाबाद से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार शताब्दी बस ने इनकी बाइक सवार को कुचलते हुए भागने लगी  इस दौरान मौजूद लोगों ने बस को रोकना चाहा लेकिन चालक  टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भाग निकला। जिसके बाद टोल मैनेजर ने तत्काल इंस्पेक्टर निगोहां को मामले की सूचना दी जिसके बाद निगोहां पुलिस ने आनन फानन निगोहां कस्बे में बैरिकेडिंग लगा दी और घेराबन्दी कर कस्बे से बस को मय चालक पकड़ लिया  पूरे मामले की जानकारी के लिए जब निगोहा थानाध्यक्ष चिरंजीव मोहन से बात की गई तो तो उन्होंने बताया कि शिवचरन के घरवालों को सूचना दे दी गई है बस ड्राइवर को थाने पर लाया गया है , घरवालों की तहरीर के आधार पर बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।