उन्नाव सांसद व क्षेत्रीय विधायक द्वारा गरीब असहाय दिव्यांग व विधवाओं को बांटे कम्बल
पब्लिक पावर संवाददाता शब्बीर अली शाह
मियाँगंज।विकास खण्ड मियाँगंज क्षेत्र के कस्बा मियाँगंज में अन्नू गुरू के आवास पर उन्नाव सांसद हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज व क्षेत्रीय विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर द्वारा गरीब असहाय व दिव्यांग विधवाओं को 200 कम्बल वितरित किए इसी क्रम में शाहपुर सिंधौरा में स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विधालय में छात्राओं को सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर एवं उपजिलाधिकारी हसनगंज प्रदीप वर्मा ने कम्बल वितरित किये और शिक्षा के बारे में छात्राओं से सवाल पूछकर जानकारी ली विधायक एवं एसडीएम ने विद्यालय का निरीक्षण किया एवं बच्चों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली साफ सफाई देखकर खुशी जाहिर की विद्यालय स्टाफ ने फील्ड में इंटरलॉकिंग लगवाने की मांग की जिसपर जल्द ही इण्टर लॉकिंग लगवाने का आश्वासन दिया गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ गौरव त्रिपाठी,थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह,जिला पंचायत सदस्य औरास उमाशंकर गौतम,गोविंदा मौर्या,रज्जन विश्वकर्मा,दिलीप सिंह,प्रधान कोरारी अश्वनी,प्रधान बसोखा,संदीप कुमार ठाकुर,आदि सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।