उप जिलाधिकारी ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण।
बांगरमऊ उन्नाव । उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा द्वारा गंजमुरादाबाद नगर के कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां सर्दी के मद्देनजर उन्होंने करीब आधा सैकड़ा छात्राओं को कंबल भी वितरित किए । इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सहित जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी बांगरमऊ अक्षत वर्मा द्वारा आज नगर स्थित आवासीय कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां उनके द्वारा छात्राओं के रहन सहन व खानपान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने 50 छात्राओं को कंबल भी वितरित किए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गौतम , प्रमिला,मंजू,पूनम,आदि सहित कई जिम्मेदार कर्मी मौजूद रहे।