वर्ल्ड इनरव्हील डे के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन :शालिनी कनौजिया

रायबरेली 


अनिल कुमार 
पब्लिक पावर 


वर्ल्ड इनरव्हील डे के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन :शालिनी कनौजिया



रायबरेली।। इनरव्हील क्लब रायबरेली द्वारा वर्ल्ड इनरव्हील डे के अवसर पर  जिला महिला चिकित्सालय की पुरानी बिल्डिंग में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया मेले  का उद्घाटन  मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली ने फीता काटकर किया । मुख्य अतिथि का स्वागत इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष शालिनी कनौजिया ने पुष्पगुच्छ देकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व अधीक्षिका रायबरेली को सचिव अनामिका मेहरोत्रा ने पुष्प गुच्छ देकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष  शालिनी कनौजिया ने बताया  कि यह  संस्था स्वास्थ्य के साथ-साथ  शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी रूप से कार्य करती है  इस वक्त हमारे पास लगभग डेढ़ सौ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। मेले मे निःशुल्क परीक्षण किया गया। जिसमें डॉक्टर सुमेधा रस्तोगी, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ बीरबल, डा शम्स रिजवान, डॉक्टर तहसीन खान,  डॉ सुनीता प्रसाद,  डॉक्टर संदीप पाठक द्वारा रोगियों को देखा गया ।  शिविर में निशुल्क फेफड़ों की जांच, शुगर की जांच ,ब्लड प्रेशर व खून की जांच की गई । जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीरबल ने सभी मरीजों को सर्दी से बचाव की सलाह दी। इनरव्हील क्लब की पदाधिकारियों द्वारा डॉ मीरा मलिक व डा शरद वर्मा को स्मृति चिन्ह व बुके देकर भी सम्मानित किया गया ,डाक विभाग रायबरेली द्वारा शिविर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया एवं लोगों के दर्जनों खाते भी खोले गए। चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वाले सभी चिकित्सकों को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया व आगे भी सहयोग की अपेक्षा की गई शिविर में कुल 350 मरीज देखे गए, जिसमें अस्थमा के 150, शुगर के105, पेपस्मयर के 10, व 50 अन्य रोगो के मरीज भी देखे गए इस मौके पर शिविर में प्रमुख रूप से दीप्ति सिकरिया,अर्चना सिकरिया, प्रियंका अग्रवाल, अल्पना पियूष, संध्या भार्गव, रेखा जीवनानी, बबीता दीक्षित, रजनी करुणा, बंसल एवं आशीष पाठक मंजूल तिवारी आदि मौजूद रहे।